• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh Table Tennis League
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मई 2019 (17:33 IST)

इंदौर में अगले वर्ष से शुरू होगी मध्यप्रदेश टेबल टेनिस लीग

इंदौर में अगले वर्ष से शुरू होगी मध्यप्रदेश टेबल टेनिस लीग - Madhya Pradesh Table Tennis League
इंदौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन की वार्षिक साधारण सभा बैठक अभय प्रशाल में संपन्न हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी जनवरी माह में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस लीग का आयोजन स्थानीय अभय प्रशाल में किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के 16 प्रमुख पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
 
उक्त जानकारी देते हुए जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव निलेश वेद ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में वर्ष 2018-19 का आय व्यय पारित करने के साथ ही 2019-20 का प्रस्तावित बजट स्वीकृत किया गया। साथ ही गतिविधीयों के वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया। 
 
इसके अनुसार 11 स्थानीय स्पर्धाओं के साथ ही वर्ष 2019-20 की मध्य प्रदेश राज्य चैम्पियनशिप इंदौर में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान गत वर्ष के राज्य विजेता खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले, सारवि बिष्ठ, स्प्रिराह पांडे, हेमंत रमन, अंश गोयल, रोशन जोशी, यश दुबे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 
 
यह भी तय किया गया कि आगामी वर्ष से राज्य विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही पूरे वर्ष टेबल टेनिस गतिविधीयों का संचालन करने वाले शहर के प्रमुख क्लबों  को सम्मानित किया जाएगा।
 
बैठक में सर्वश्री अभय छजलानी, ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे, रिंकु आचार्य, गौरव पटेल, डॉ. दिवाकर शाह, स्निग्धा खासगीवाला, संतोष कौशिक, अनिल बारगल, शिरिष भागवत, विभूति शर्मा, मधुर शर्मा, आर.सी. मोर्य, प्रशांत व्यास, वाय.एस. चैहान, अमित कोटीया, अनूप मरमट, धरम बंजारा, गुरुदीप सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन के अध्यक्ष आलोक खरे ने किया तथा आभार कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने माना।
ये भी पढ़ें
कोच महेला जयवर्धने ने IPL में मुंबई इंडियन्स की जीत का खोला राज