गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kohinoor Heera Indian football player Asian Cup Anirudh Thapa
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2020 (18:14 IST)

कोहिनूर हीरे से भी अधिक कीमती है भारतीय खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा के लिए एशियाई कप का गोल

कोहिनूर हीरे से भी अधिक कीमती है भारतीय खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा के लिए एशियाई कप का गोल - Kohinoor Heera Indian football player Asian Cup Anirudh Thapa
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि वह एशियाई कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लेंगे। 
 
भारत ने पिछले साल आज ही के दिन इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ की थी और इस मैच में थापा ने भी गोल दागा था। 
 
थापा ने इस जीत के एक साल बाद कहा, ‘मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा। यह मेरे लिए बेहद कीमती है और यह हमेशा शीर्ष पर रहेगा।’ 
 
गोल के संदर्भ में थापा ने कहा, ‘उदांता (सिंह) ने जब बीच के हिस्से से दौड़ लगाई तो मैं उनकी सहायता के लिए दाएं छोर से दौड़ा। मैं महसूस कर रहा था कि गोलकीपर अपनी जगह से आगे आ जाएगा। मैंने जब गोल किया तब भी मुझे खुद पर विश्वास नहीं था।’ 
 
भारतीय फुटबॉल टीम हालांकि बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही और नाकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें
Opinion poll : केजरीवाल की बल्ले-बल्ले, दिल्ली में फिर आप सरकार