मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth, BAI
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (23:42 IST)

किदाम्बी श्रीकांत को 5 लाख रुपए का पुरस्कार देगा बीएआई

किदाम्बी श्रीकांत को 5 लाख रुपए का पुरस्कार देगा बीएआई - Kidambi Srikanth, BAI
नई दिल्ली। बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत के डेनमार्क ओपन खिताब जीतने पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने उन्हें पांच लाख रुपए का पुरस्कार देने की सोमवार को घोषणा की।
 
दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने कल दक्षिण कोरिया के ली ह्युन इल को एकतरफा मुकाबले में 21-10, 21-5 से हराकर पहली बार डेनमार्क ओपन खिताब पर कब्जा किया। इस जीत के साथ ही डेनमार्क ओपन में भारत की जीत का 38 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ।
 
श्रीकांत के लिए यह साल अब तक शानदार रहा है और लिन डैन के बाद एक कैलेन्डर वर्ष में तीन सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज और ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज को अपने नाम किया है।
 
बीएआई के अध्यक्ष डॉ. हिमंता बिस्वा शर्मा ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज की जीत पर श्रीकांत को पांच लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। शर्मा ने कहा, डेनमार्क ओपन में श्रीकांत की सफलता पर हमें गर्व है। हमारे खिलाड़ी लय में हैं और मुझे लगता है कि वे देश के लिए और ज्यादा खिताब जीतेंगे। 
 
इस जीत पर श्रीकांत ने कहा, मैं इस सप्ताह अपने खेल से खुश हूं। मैं कोर्ट पर आत्मविश्वास से भरा महसूस कर रहा था और अब मैं आने वाले सुपर सीरीज के लिए तैयार हूं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी : पुणेरी पल्टन ने यूपी योद्धा को हराया