अंतरराष्ट्रीय पहलवान अंशु तोमर विवाह सूत्र में बंधीं, पहलवान धर्मेन्द्र 2 बाराती लेकर गए
बागपत। लॉकडाउन के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान अंशु तोमर और राष्ट्रीय पहलवान धर्मेन्द्र यादव का विवाह मंगलवार को मलकपुर गांव में अनोखे अंदाज में सम्पन्न हुआ, जिसमें पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। धर्मेन्द्र केवल 2 बरातियों के साथ अंशु के घर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अंशु के साथ सात फेरे लिए।
कोरोना महामारी के कारण देश के कई जिलों में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है। चूंकि पहले से ही विवाह की तिथि 5 मई तय हो गई थी, लिहाजा दोनों परिवार ने इसे सादगी के साथ सम्पन्न कराने का फैसला लिया।
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान धर्मेन्द्र यादव केवल 2 लोगों की बरात लेकर अंशु के दरवाजे पहुंचे। यहां पर बरातियों का स्वागत सैनिटाइजर से किया गया। सैनिटाइजर से सबसे पहले हाथ धुलवाए गए और फिर उन्हें जलपान दिया गया।
विवाह की सभी रस्में दूल्हा और दुल्हन ने मास्क लगाकर पूरी की। चूंकि दोनों ख्यात पहलवान हैं, लिहाजा दोनों के परिवार के अन्य सदस्यों ने विवाह की रस्में वीडियो कॉलिंग के जरिए देखी। चूंकि लॉकडाउन के कारण कैमरामैन और वीडियोग्राफर नहीं पहुंचे, इसलिए सभी कार्यक्रम मोबाइल कैमरे में ही कैद किए गए। Picture courtesy: khelpath