एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने चौथे मुकाबले में रोरी ईस्टन और एलेक्स ग्रीन को 21-17, 21-19 से हराया, इससे पहले किरण जॉर्ज ने इंग्लैंड के चोलन कायान को 21-18, 21-12 से हराया।भारतीय पुरुष टीम ने शुरुआती ग्रुप-स्टेज मुकाबले में थाईलैंड को 4-1 से हराया और अब भारतीय टीम बुधवार को अंतिम ग्रुप मैच में रिकॉर्ड 14 बार के थॉमस कप चैंपियन इंडोनेशिया से मुकाबला करेगी।वहीं भारतीय महिला टीम ने भी अब तक अपने दो मैचों में कनाडा और सिंगापुर पर 4-1 की समान जीत के साथ अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है।(एजेंसी)INDIA BLANK ENGLAND 5️➖0️ | ENTER QF
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) April 29, 2024
Fabulous work by Indian team as they blank England by 5-0 to enter the QF of #ThomasCup2024 pic.twitter.com/RjRnnmWQ9U