• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian runner Isaac Makwal
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2017 (22:59 IST)

धावक को लगा खतरनाक वायरस, नहीं मिला स्टेडियम में प्रवेश

धावक को लगा खतरनाक वायरस, नहीं मिला स्टेडियम में प्रवेश - Indian runner Isaac Makwal
लंदन। बोत्सवाना के धावक इसाक मकवाला को खतरनाक वायरस से ग्रसित होने के कारण न सिर्फ विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर रेस में हिस्सा लेने से मना कर दिया गया है बल्कि उन्हें स्टेडियम तक में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
 
मकवाला को तबीयत खराब होने के कारण 400 मीटर हीट से बाहर होना पड़ा था और उन्होंने इसके लिए फूड प्वाइज़निंग को जिम्मेवार ठहराया था। हालांकि उम्मीद थी कि उन्हें फाइनल रेस में हिस्सा लेने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने बयान जारी कर कहा है कि बोत्सवाना के एथलीट खतरनाक वायरस से ग्रसित हैं और उन्हें कम से कम 48 घंटे के लिए बिलकुल अलग रखा जाएगा। साथ ही उन्हें स्टेडियम में भी जाने की अनुमति नहीं होगी।
 
30 वर्षीय मकवाला को स्वर्ण पदक विजेता वेड वान निकर्क के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा था लेकिन उन्हें रेस में उतरने की अनुमति नहीं दी गयी और साथ ही मकवाला को सोमवार को 200 मीटर रेस के ओपनिंग राउंड से भी बाहर कर दिया गया। एथलीट ने अपने फेसबुक पेज पर कहा" वह फिट महसूस कर रहे थे और रेस में उतरना चाहते थे लेकिन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने एथलीटों के प्रवेश द्वार पर ही उन्हें रोक दिया।
 
मकवाला ने कहा कि मैं स्टेडियम में रेस के लिए पहुंचा था लेकिन मुझे रोकने के सारे इंतजाम किए गए थे और सरकारी आदेश पर मुझे प्रवेश ही नहीं दिया गया। हम सच के लिए पूरा दिन लड़ते रहे और मैं अभी भी कहूंगा कि मैं बीमार नहीं हूं। मुझे अभी तक किसी डाक्टर ने जांचा नहीं है।"
 
इस बीच आईएएएफ ने दो अलग अलग बयान जारी किए हैं। एक में उन्होंने बताया कि मकवाला ने मेडिकल स्थिति के आधार पर रेस से हटने का निर्णय किया जबकि दूसरे में कहा कि एथलीट ने आईएएएफ के डाक्टरों की सलाह पर ऐसा किया है।
 
बोत्सवाना के एथलीट संघ प्रमुख फाल्कन सेडिमो ने बताया कि मकवाला के मेडिकल टेस्ट हुए ही नहीं हैं और उनकी बीमारी से ही सभी ने यह मान लिया है कि वह खतरनाक वायरस से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा" आईएएएफ ने हमें अभी इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी है। हमें मीडिया से ही इस बारे में पता लगा है और यह दिल तोड़ने वाला है।
 
वहीं मकवाला को लेकर आईएएएफ ने कहा" मकवाला को खतरनाक संक्रमण से ग्रसित पाया गया है। उनकी अभ्यास के दौरान मेडिकल टीम ने सेंटर में जांच की थी जिसके बाद इसकी पुष्टि हुई है। हमने बोत्सवाना के टीम डाक्टर को भी इसकी जानकारी दी है। हमने टीम डाक्टर, फिजियो और टीम लीडर को भी इसके बारे में बताया है और अब मकवाला को अगले 48 घंटों तक अलग कमरे में रखा जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि आईएएएफ को अफसोस है कि मकवाला की सारी मेहनत व्यर्थ हो गई है और वे रेस में हिस्सा नहीं ले सके, लेकिन हमारा निर्णय बाकी एथलीटों की बेहतरी के लिए है।"  मकवाला की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीकी धावक निकर्क ने उम्मीद के मुताबिक 43.98 सेकंड का समय लेकर 400 मीटर में अपना विश्व खिताब बचाए रखा है। (वार्ता)