• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian peddlers shines in WTT Table tennis contender tournament in Doha
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (16:54 IST)

दोहा में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने किया कमाल, जीते दो पदक

दोहा में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने किया कमाल, जीते दो पदक - Indian peddlers shines in WTT Table tennis contender tournament in Doha
दोहा: भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों जी साथियान और मनिका बत्रा के मिश्रित युगल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर यहां गुरुवार को डब्ल्यूटीटी प्रतियोगी में दो पदकों (एक रजत और एक कांस्य) के साथ अभियान समाप्त किया।

विश्व की नंबर सात भारतीय जोड़ी फाइनल में चेंग आई-चिंग और लिन युन-जू की विश्व की नंबर एक चीनी ताइपे (ताइवान) जोड़ी से 0-3 (4-11, 5-11, 3-11) से हार गई। मनिका और साथियान की जोड़ी ने तीसरी बार किसी टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रह कर अभियान समाप्त किया। इससे पहले उन्होंने बुडापेस्ट में डब्ल्यूटीटी प्रतियोगी और पिछले साल ट्यूनिस में रजत पदक जीता था।

उल्लेखनीय है कि पुरुष एकल में अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल ने बुधवार को करीबी सेमीफाइनल मैच में चीन के युआन लाइसेंस से 3-4 (5-11, 11-8, 6-11, 11-7, 11-5, 10-12, 9-11) से हारकर कांस्य पदक जीता।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 115 रनों से हराकर जीता तीसरा टेस्ट, 1-0 से जीती सीरीज