मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian peddlers consoled with a bronze in Asian Championship
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (21:05 IST)

एशियाई टेबल टेनिस: कांस्य पदक के साथ भारतीय टीम के सफर का अंत

एशियाई टेबल टेनिस: कांस्य पदक के साथ भारतीय टीम के सफर का अंत - Indian peddlers consoled with a bronze in Asian Championship
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।

कोरिया गणराज्य के प्योंगचांग में खेली जा रही प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल को चुआंग चिह-युआन से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में साथियान गणानाशेखरन भी अपनी चुनौती को पार करने में असफल रहे और लिन युन-जू से 0-3 से हार गए। कांटे की टक्कर वाले मैच में, हरमीत देसाई ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन काओ चेंग-जुई से 1-3 से हार गए।

भारतीय टीम ने सोमवार को सिंगापुर को 3-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया था।
इससे पहले, मनिका बत्रा, अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की भारतीय महिला टीम मंगलवार को 5-6 पोजीशन के प्ले-ऑफ मैच में थाईलैंड से 0-3 से हारकर छठे स्थान पर रही।

भारतीय तिकड़ी ने उसी दिन 5-8 पोजीशन के प्ले-ऑफ मुकाबले में सिंगापुर पर 3-2 से जीत दर्ज की थी। सोमवार को क्वार्टर-फाइनल में जापान से 0-3 की हार के बाद भारतीय महिला टीम की पदक की उम्मीद समाप्त हो गई थी।

मिश्रित युगल में मनिका बत्रा और साथियान गणानाशेखरन की भारतीय जोड़ी मंगलवार को राउंड ऑफ 32 में थाईलैंड की फाकपूम सांगुआनसिन और ओरवान परानांग से 2-3 से हार गई थी।

हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला की एक अन्य भारतीय जोड़ी राउंड ऑफ 32 में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त टोमोकाज़ू हरिमोटो और हिना हयाता की जोड़ी से 0-3 से हार गई थी।एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफायर भी था। इसमें पुरुष एवं महिला टीम और मिश्रित युगल स्पर्धाओं के विजेताओं के लिए कोटा स्थान दिए जाने थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
इमाम उल हक ने खेली शानदार पारी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से दी मात