• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian archery team withdraws from Asia Cup due to corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (17:53 IST)

कोरोना वायरस के कारण एशिया कप से हटी भारतीय तीरंदाजी टीम

कोरोना वायरस के कारण एशिया कप से हटी भारतीय तीरंदाजी टीम - Indian archery team withdraws from Asia Cup due to corona virus
कोलकाता। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने गुरुवार को कोरोना वायरस के डर से बैंकॉक में आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। 
 
सत्र का शुरुआती पहले चरण का टूर्नामेंट 8 से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। 5 महीने के निलंबन से वापसी के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता। 
 
एएआई के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने विश्व तीरंदाजी महासचिव टॉम डिलेन को लिखा, ‘कोरोना वायरस के कारण मौजूदा चिंताजनक स्थिति की समीक्षा तथा साई व आईओसी, एएआई द्वारा जारी यात्रा संबंधित सलाह के बाद हम अपनी टीम के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं और इन मौजूदा परिस्थितियों में कोई जोखिम नहीं ले सकते।’ 
 
उन्होंने लिखा, ‘इसलिए टीम को 7 से 15 मार्च तक बैंकॉक में होने वाले एशिया कप पहले चरण के विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट से टीम को हटाने का फैसला किया जाता है।’ 
 
उन्होंने साथ ही लिखा, ‘टीम की 7 मार्च को रवानगी के सारे इंतजाम कर दिए गए थे लेकिन दुर्भाग्य से हमें अपनी इच्छा के विरुद्ध यह मुश्किल फैसले करने को बाध्य होना पड़ा।’ 
 
विश्व तीरंदाजी अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा, हालांकि थाईलैंड में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और जनवरी से अब तक वहां 45 से ज्यादा पाजीटिव मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi violence : पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल, शुरू हुई सियासत