ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय हॉकी टीम शुरु करेगी विश्वकप की तैयारी
मेलबर्न: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवंबर 2022 में पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में ऑस्ट्रेलिया से आमना सामना होगा।
हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय टीम 26 नवंबर से चार दिसंबर के बीच एडिलेड के मेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलेगी। दोनों टीमें राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी।
यह शृंखला जनवरी 2023 में भुवनेश्वर-राउरकेला में होने वाले विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिये महत्वपूर्ण है। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारतीय पुरुष टीम भुवनेश्वर में स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के दो-दो मुकाबले खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होगी।
हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारतीय महिलाएं भी मई 2023 में ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी टीम के खिलाफ खेलेंगी, हालांकि इन मुकाबलों की तिथियां अभी निर्धारित नहीं हुई हैं।
हॉकी इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप तिर्के ने कहा, “यह पुरुष एवं महिला टीमों के लिये एक शानदार अवसर है। यह मुकाबले एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला 2023 और अगले साल होने वाले एशियाई खेलों जैसे बड़े आयोजनों से पहले आदर्श तैयारी प्रदान करेंगे।”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व-स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना पुरुष एवं महिला टीमों के लिये फायदेमंद साबित होगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, और इन टेस्ट मैचों का आयोजन करने के लिये हॉकी ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा करता हूं।”
उन्होंने बताया कि पहला मैच : 26 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे, दूसरा मैच 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे, तीसरा मैच 30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 13:30 बजे, चौथा मैच 03 दिसंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे, पांचवां मैच 0 4 दिसंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे खेला जाएगा। पांचों मैच एडिलेड में खेले जाएंगे।
(वार्ता)