• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey Captain Manpreet Singh, Commonwealth Games, Hockey India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (00:17 IST)

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने का लक्ष्य : मनप्रीत

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने का लक्ष्य : मनप्रीत - Hockey Captain Manpreet Singh, Commonwealth Games, Hockey India
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखा है। मनप्रीत ने भारतीय दल के लिए गुरूवार को यहां आयोजित विदाई समारोह से इतर कहा कि उनकी टीम स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेगी।


मनप्रीत ने माना कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मजबूत टीमें हैं लेकिन भारतीय टीम ने दोनों टीमों से अनेक अवसरों पर मैच जीते हैं और टीम ने दबाव में आए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो भारत खिताब भी जीत सकता है।

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच को लेकर भावनाओं से दूर रहना चाहिए और अपना सामान्य खेल खेलना चाहिए।

मनप्रीत ने कहा, पाकिस्तान बेशक हमारा परंपरागत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन हमें इसे एक सामान्य मैच की तरह लेना चाहिए। भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। मनप्रीत ने कहा कि भारत-पाक मैच के चलते खिलाड़ी, अधिकारी और खेल प्रेमी भी दबाव मे पड़  जाते हैं लेकिन जो टीम ऐसी स्थिति से उबरने मे सफल रहती है, जीत उसी की होती है।

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के बारे में कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम मे अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का तालमेल है। पीआर श्रीजेश और एसवी सुनील जैसे अनुभवी खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो सकते हैं। सरदार सिंह के नहीं होने पर मनप्रीत ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन हुआ है और जो खिलाड़ी टीम की ज़रूरतों पर खरा उतरा उसे चुना गया है।

मनप्रीत ने माना कि पिछले अजलान शाह टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन टीम अपनी कमियों को दूरकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पूरी तरह तैयार है। अजलान शाह कप में भारत को छह टीमों में पांचवां स्थान मिला था जबकि उससे पिछले वर्ष भारत ने कांस्य पदक जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एल्गर ने ठोंका नाबाद शतक