शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. High Performance Table Tennis Camp indore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (19:52 IST)

अभय प्रशाल में हाई परफारमेंस टेबल टेनिस शिविर का समापन

अभय प्रशाल में हाई परफारमेंस टेबल टेनिस शिविर का समापन - High Performance Table Tennis Camp indore
इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 13 फरवरी से जारी 10 दिवसीय हाई परफारमेंस टेबल टेनिस शिविर का समापन हो गया। 

अंतरराष्ट्रीय महासंघ के निर्देशानुसार स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित किए गए इस अनूठे शिविर में 20 जूनियर खिलाड़ी तथा 10 प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
 
अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने कुछ देशों में इस तरह के शिविर आयोजित किए, जिसमें उदीयमान खिलाडियों के साथ ही युवा टेबल टेनिस प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महासंघ के परफारमेंस मैनेजर इटली के मेसिमो कास्टेनटिनी ने शिविर में टेबल टेनिस की आधुनिक तकनीक से अवगत कराया।
 
शिविर का समापन तथा प्रमाण-पत्र वितरण एशियन टेबल टेनिस यूनियन के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

उन्होने कहा है कि इंदौर में उपलब्ध टेबल टेनिस की सुविधाओं तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन की कार्यप्रणाली को ध्यान में रखतें हुए अभय प्रशाल का चयन किया गया। भविष्य में और भी महत्वपूर्ण गतिविधियां इंदौर में आयोजित की जाएगी।
 
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, महासचिव जयेश आचार्य तथा कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराडे विशेष रूप से उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान समर्थक अमूल्या लियोना के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई