• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Golf Award Aditi Ashok Ladies European Tour Order of Merit
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (19:37 IST)

अदिति अशोक, चौरसिया और अली शेर को गोल्फ अवॉर्ड

अदिति अशोक, चौरसिया और अली शेर को गोल्फ अवॉर्ड - Golf Award Aditi Ashok Ladies European Tour Order of Merit
गुरुग्राम। लेडिज यूरोपियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहने वाली महिला गोल्फर अदिति अशोक, इंडियन ओपन में लगातार दूसरी बार चैंपियन बने एसएसपी चौरसिया और अनुभवी गोल्फर तथा दो बार के इंडियन ओपन चैंपियन अली शेर को गुरुवार को  गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) के गोल्फ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
 
गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) की ओर से दिए जाने पुरस्कार का यह दूसरा संस्करण हैं। गत वर्ष लेडिज यूरोपियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में दो खिताबी जीत की बदौलत दूसरे स्थान पर रहने वाली युवा खिलाड़ी अदिति अशोक को 'अभूतपूर्व उपलब्धि' के पुरस्कार से नवाजा गया।
 
हाल ही में इंडियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाले एसएसपी चौरसिया ने गत वर्ष मनीला मास्टर्स के रूप में अपना पहला विदेशी खिताब जीता था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (2016) का पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
देश के सबसे अनुभवी गोल्फरों में शुमार पहले अली शेर को शानदार करियर के लिए गोल्फ अवॉर्ड से अलंकृत किया गया। अली शेर ने 1991 और 1993 में इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। अली शेर 1991 में इंडियन ओपन जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर बने थे। उनकी जीत ने भारतीय गोल्फ को नए आयाम दिए। उन्हें 1991 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
 
जीआईए के कार्यवाहक अध्यक्ष और संरक्षक आकाश ओहरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में गोल्फ जिस तेजी से आगे जा रहा है उससे वह दिन दूर नहीं जब हम मेजर खिताब भी जीतेंगे और ओलंपिक पदक भी हासिल करेंगे। समारोह में कुल 15 अवॉर्ड प्रदान किए गए। अहमदाबाद को सर्वश्रेष्ठ नए गोल्फ कोर्स का पुरस्कार मिला। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी : शफीउल की बांग्‍लादेश टीम में वापसी