French Open : हाथ में चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटीं पूर्व विंबलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा
पेरिस। बाएं हाथ में चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे ग्रास कोर्ट सत्र (विंबलडन) के लिए फिट हो जाएंगी। रोलां गैरां में 6ठी वरीयता पाने वाली 2 बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने कहा कि वे 2 से 3 सप्ताह तक कोर्ट से दूर रहेंगी।
बाएं हाथ की 29 साल की इस खिलाड़ी ने कहा कि मेरे बाएं हाथ की अगले हिस्से में चोट है जिससे मुझे खेलने में परेशानी हो रही है। शायद दाएं हाथ से खेल पाऊं। 2-3 सप्ताह में मैं फिटनेस और वह सब कुछ शुरू करूंगी जिससे मैं अपने शरीर को ग्रास कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार रख सकूं। क्वितोवा को फ्रेंच ओपन के पहले मुकाबले में रोमानिया कि सोराने सिरस्टे के खिलाफ खेलना था।
उन्होंने ट्वीट किया कि रोलां गैरां से नाम वापस लेने से मुझे काफी निराशा हो रही है। मेरे बाएं हाथ में कुछ सप्ताह से दर्द था और रविवार को रात एमआरआई चोट की पुष्टि हुई है। अगर मैं खेल जारी रखूं तो स्थिति और खराब हो जाएगी।