• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Finishing of Karate competition in Rewa
Written By
Last Updated : रविवार, 22 सितम्बर 2019 (23:41 IST)

रीवा कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा, विफलताएं ही सफलता की नींव रखती हैं

रीवा कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा, विफलताएं ही सफलता की नींव रखती हैं - Finishing of Karate competition in Rewa
रीवा। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित 2 दिवसीय कराते प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आईं टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि विफलताएं ही सफलता की नींव रखती हैं। खेलों में असफल होने से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। खेल एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से आप जीवन संग्राम में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की क्षमता रखते हैं।
 
उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपनी टीम के लिए खेलना चाहिए न कि अपने स्वार्थ के लिए। खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है। जब खिलाड़ी अपने पूरे सामर्थ्य से खेलता है तो वह कामयाबी के शिखर तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास कायम रखकर खेलने से सफलता जरूर मिलती है।
 
डॉ. भार्गव ने कहा कि निरंतर कोशिश करते रहने से ही बड़े से बड़े कार्य में सफलता हासिल हो सकती है। इसी तरह खेलों में एक बार असफल हो जाने से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि निरतंर कोशिश कर सफलता प्राप्त करने के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परेशानियों और कठिनाइयों से जूझकर ही कामयाबी प्राप्त की जा सकती है।
 
उन्होंने खिलाड़ियों को अपने हौसलों एवं अपने आप पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों एवं प्रसंगों के माध्यम से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की समझाइश दी। इस अवसर पर अधिकारीगण, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
Pro Kabbadi League : सवाई मानसिंह स्टेडियम में पटना पाइटरेट्स का होगा हरियाणा से मुकाबला