• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dimitrov wins first match after Kovid transition
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (17:11 IST)

कोविड संक्रमण के बाद दिमित्रोव ने जीता पहला मैच

कोविड संक्रमण के बाद दिमित्रोव ने जीता पहला मैच - Dimitrov wins first match after Kovid transition
न्यूयार्क। कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण दो महीने पहले तक बमुश्किल चल फिर पाने वाले ग्रिगोर दिमित्रोव ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता लेकिन उनके लिए परिणाम अधिक मायने नहीं रखता। बुल्गारिया के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4 से हराने के बाद कहा, ‘मैंने स्वयं से कहा कि मुझे प्रयास करना चाहिए और आज मैं यहां मैच खेल रहा हूं। 
 
सच कहूं तो मैं यहां आकर, टूर्नामेंट में भाग लेकर ही खुश था। मैच छोड़िए मैं अभी टेनिस को लेकर भी बात नहीं कर रहा हूं।’  इस बीच इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा और सोफिया केनिन के अलावा 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स भी बाहर हो गई। 
 
पिलिसकोवा को रूस की वेरोनिका कुद्रेमेतोवा ने 7-5, 6-4 से जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन को फ्रांस की एलिज कोर्नेट ने 6-1, 7-6 (7) से हराया। स्टीफन्स को कारोलिना गर्सिया के हाथों 6-3, 7-6 (4) से हार झेलनी पड़ी। दिमित्रोव को जून में क्रोएशिया और सर्बिया में नोवाक जोकोविच द्वारा आयोजित प्रदर्शनी श्रृंखला में भाग लेने के दौरान कोरोनावायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया था। 
 
जोकोविच भी इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे। वह पीठ दर्द के कारण वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के युगल से हट गए लेकिन उन्हें अभी एकल ड्रॉ में रखा गया है। यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा और उस लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस लीग फाइनल में हार के बाद रोने लगे थे नेमार