• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil England semi-final footbutt FIFA Under 17 World Cup
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (16:07 IST)

ब्राजील और इंग्लैंड में होगी कांटे की टक्कर

ब्राजील और इंग्लैंड में होगी कांटे की टक्कर - Brazil England semi-final footbutt FIFA Under 17 World Cup
कोलकाता। फुटबॉल की महाशक्ति ब्राजील का सामना फीफा अंडर 17 विश्व कप के सेमीफाइनल में कल आत्मविश्वास से ओतप्रोत इंग्लैंड से होगा तो फुटबॉल के दीवाने इस शहर के लोगों को रोमांचक खेल की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी।
 
ब्राजील क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हारने से बाल-बाल बचा। करीब 60000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में ब्राजील को गोल करने में 70 मिनट लगे। वेवरसन और पोलिन्हो के दो गोल की मदद से ब्राजील ने जीत दर्ज की जबकि जर्मनी ने पहले हाफ में ही बढत बना ली थी।
 
एक बार फिर साल्टलेक स्टेडियम पर हजारों की तादाद में दर्शक ब्राजील के साथ होंगे। पेले की 1977 की कोलकाता यात्रा के बाद से यहां के फुटबॉलप्रेमी हमेशा से ब्राजील के समर्थक रहे हैं। बारिश के कारण पिच खराब होने से ऐन मौके पर यह मैच गुवाहाटी से कोलकाता को दिया गया है।
 
इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को परेशानी जरूर हुई, क्योंकि वे गुवाहाटी पहुंच गए थे और उन्हें कुछ घंटे में ही कोलकाता की फ्लाइट लेनी पड़ी। इंग्लैंड ने तीन ग्रुप मैच और प्री क्वार्टर फाइनल यहां खेला जिसके बाद क्वार्टर फाइनल खेलने मडगांव गई थी। क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 4-1 से हराने के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं। उसकी टीम में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लबों के कई युवा खिलाड़ी हैं। अभी तक उसने टूर्नामेंट में तीन ही गोल गंवाए हैं, लेकिन पोलिन्हो, लिंकन, एलेन और ब्रेनेर के सामने इस प्रदर्शन को बरकरार रख पाना मुश्किल होगा।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
संजीव भट्‍ट का मुस्लिम खिलाड़ियों पर सवाल, सिराज भारतीय टीम में