एशियन गेम्स : सेमीफाइनल में हारीं साइना, बैडमिंटन में 36 साल बाद भारत को मिला पदक
18वें एशियन गेम्स के नौवें दिन सोमवार को भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली। हालांकि, उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ है। सायना का एशियाई खेलों में यह पहला पदक है।
साइना नेहवाल को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से हार मिली। इस हार के कारण पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 साइना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
हालांकि 36 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन में कोई पदक जीता है। आखिरी बार 1982 में सैयद मोदी ने कांस्य पदक जीता था।
ताई जू यिंग के खिलाफ साइना की यह लगातार दसवीं हार है। इसके साथ ही एशियाई खेलों में महिलाओं के बैडमिंटन में भारत को पहला व्यक्तिगत पदक मिला है।
18वें एशियन गेम्स में भारत अब तक कुल 37 के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। भारत के पास अब तक 7 स्वर्ण, 10 रजत और 20 कांस्य पदक है।