भारत को 12 जनवरी से कतर में शुरू होने वाले एएफसी एशियाई कप में अपने मुख्य सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली की कमी खलेगी जो टखने की चोट के कारण इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।भारत ने गुरुवार को 50 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमें से 23 वर्षीय अली को बाहर रखा गया है क्योंकि उनके दायें टखने में फ्रेक्चर हो गया है।
अली की चोट से मुख्य कोच इगोर स्टिमक की योजना प्रभावित होगी जिन्होंने संभावित खिलाड़ियों में मिडफील्डर जैकसन सिंह को शामिल करने का जोखिम लिया है क्योंकि केरला ब्लास्टर का यह खिलाड़ी भी कंधे की चोट से जूझ रहा है। देखना होगा कि जैकसन 13 जनवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई कप के पहले मैच से पहले 23 खिलाड़ियों की टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
अली की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि डिफेंस की जिम्मेदारी संदेश झिंगन, प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस उठायेंगे।मोहन बागान में अली के साथी आशीक कुरूनियान भी चोट के कारण संभावित सूची में शामिल नहीं हैं।ग्रुप बी में 102 फीफा रैंकिंग पर काबिज भारत सबसे निचली टीम है और स्टिमक की योजना राउंड 16 में जगह बनाने की होगी।
आस्ट्रेलिया (25वीं रैंकिंग) से भिड़ने के बाद भारत का सामना उज्बेकिस्तान (18 जनवरी) और सीरिया (23 जनवरी) से होगा।30 दिसंबर से दोहा में होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए जाने से पहले टीम 25 सदस्यों की कर दी जायेगी।
(भाषा)
भारत के संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर :गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ, धीरज सिंह मोइरंगथेम और गुरमीत सिंह चहल।
डिफेंडर:नाओरेम रोशन सिंह, बिकाश युमनाम, लालचुंगनुंगा, संदेश झिंगन, निखिल पुजारी, चिंगलेनसाना सिंह, प्रीतम कोटल, होर्मिपम रुइवा, सुभाशीष बोस, आशीष राय, आकाश मिश्रा, मेहताब सिंह, राहुल भेके, नरेंद्र गहलोत और अमेय राणावाडे।
मिडफील्डर:सुरेश सिंह वांगजम, रोहित कुमार, ब्रैंडन फर्नांडिस, उदांता सिंह कुमाम, यासिर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजम, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, ग्लेन मार्टिंस, लिस्टन कोलाको, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, विनीत राय, निन्थोइंगानबा मीतेई और नाओरेम महेश सिंह।
फॉरवर्ड:सुनील छेत्री, रहीम अली, फारुख चौधरी, नंदकुमार सेकर, शिव शक्ति नारायणन, राहुल केपी, ईशान पंडिता, मनवीर सिंह, कियान नासिरी, लालियानजुआला चांगटे, गुरकीरत सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, बिपिन सिंह थौनाओजम, पार्थिब गोगोई और जेरी माविहमिंगथांगा।