शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. After 75 days, competitive games resumed in England
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (20:30 IST)

COVID-19 : इंग्लैंड में 75 दिन बंद रहने के बाद प्रतिस्पर्धी खेल फिर शुरू

COVID-19 : इंग्लैंड में 75 दिन बंद रहने के बाद प्रतिस्पर्धी खेल फिर शुरू - After 75 days, competitive games resumed in England
लंदन। मध्य बर्मिंघम के लगभग खाली स्टेडियम में सुबह के समय ग्रेहाउंड रेस (कुत्तों की दौड़) पर आमतौर पर अधिक लोगों का ध्यान नहीं जाता, लेकिन इंग्लैंड के दर्शकों के लिए यह बहुप्रतीक्षित लम्हा था क्योंकि इसके साथ इंग्लैंड में 75 दिन बाद प्रतिस्पर्धी खेल शुरू हो गए।

सोमवार को पैरी बार पर सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर जैसे ही छह कुत्ते रेस के लिए दौड़े तो इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धी खेलों की वापसी हुई जो कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के कारण 75 दिन से बंद थे। इस रेस में आईएम सोफी नाम के कुत्ते ने जीत दर्ज की।

ग्रेहाउंड रेस सोमवार को शुरू होने वाले तीन खेलों में से एक रही। इसके अलावा घुड़दौड़ और स्नूकर स्पर्धाएं भी सोमवार को स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में दोबारा शुरू हुईं। साथ ही यह शर्त रखी गई कि प्रतिभागी और अधिकारी सरकार द्वारा स्वीकृत कोरोना वायरस नियमों का पालन करेंगे।

न्यूकासल के गोसफोर्थ पार्क में होने वाली घुड़दौड़ के दौरान जॉकी को मास्क पहनने होंगे और कोर्स पर सीमित लोगों को आने की स्वीकृति होगी। घुड़दौड़ ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण बंद होने वाला अंतिम खेल था जिसे 17 मार्च को रोका गया था।
स्नूकर की चैंपियनशिप लीग भी दोपहर तीन बजे मिल्टन केनेस में शुरू होगी जिसमें पहले मैच में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जूड ट्रंप हिस्सा लेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी बांटा