भारत ने तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से हराया
दम्माम (सऊदी अरब)। भारतीय अंडर 19 राष्ट्रीय टीम ने एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स मुकाबले में ग्रुप 'डी' के अपने अंतिम मैच में तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से हरा दिया।
यहां प्रिंस मोहम्मर बिन फहाद स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मैच में भारत ने शुरू से ही अपना आक्रमण शुरु कर दिया और पहले हाफ में गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन टीम इसमें नाकाम रही।
दूसरे हाफ में भी भारत ने अपना आक्रमण जारी रखा और मैच के 74वें मिनट में कप्तान अमरजीत सिंह ने शानदार गोल कर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया। पहले गोल के छह मिनट बाद ही भारत ने 80वें मिनट में हलदर की गोल की बदौलत स्कोर 2 -0 कर लिया।
मैच के 92वें मिनट में भारत ने एक और गोल दागकर मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए तीसरा गोल एडमंड ने दागा।
क्वालिफायर्स में भारत को तीन मैचों में चार अंक मिले। भारतीय टीम को अपने पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में यमन के साथ उसने गोलरहित ड्रॉ खेला था।