शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market decline due to positive trend of global markets, Sensex 99 and Nifty rose 38.10 points
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 12 जून 2023 (17:25 IST)

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 99 व निफ्टी 38.10 अंक चढ़ा

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 99 व निफ्टी 38.10 अंक चढ़ा - Stock market decline due to positive trend of global markets, Sensex 99 and Nifty rose 38.10 points
Mumbai Stock Exchange: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस और दूरसंचार शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही बाजार में पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। निफ्टी में 38.10 अंकों की बढ़त रही।
 
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 179.26 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 62,804.89 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एलएंडटी, मारुति, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी और आईटीसी में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट हुई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.54 प्रतिशत गिरकर 72.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 308.97 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर सूचकांक सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि निवेशकों की इस सप्ताह आने वाले घरेलू और वैश्विक, दोनों बाजारों के आंकड़ों पर नजर है। हालांकि अनुमान सकारात्मक हैं, जैसे भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम पड़ने और फेडरल रिजर्व तथा बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी), थोक मुद्रास्फीति और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की नीतिगत घोषणा से भी बाजार प्रभावित होगा। सेंसेक्स शुक्रवार को 223.01 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 62,625.63 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 71.15 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,563.40 पर बंद हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maharashtra : औरंगजेब की फोटो को बनाया था whatsapp प्रोफाइल पिक्चर, नवी मुंबई का 1 व्यक्ति गिरफ्तार