वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15 हजार अंक के नीचे
मुंबई। वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय गिरकर 50,685.42 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और 65.13 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,824.63 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 8.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत नीचे 14,973.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी में 2 फीसदी के आसपास गिरावट रही। इसके बाद एमएंडएम, डॉ. रेड्डीज, मारुति, एचडीएफसी, टीसीएस और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों में भी गिरावट रही। दूसरी ओर ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 434.93 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,889.76 अंक पर और निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,981.75 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने शुक्रवार को 118.75 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में थे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की गिरावट में थे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.06 फीसदी बढ़कर 62.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)