• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty rose in domestic markets due to rise in global markets
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (11:32 IST)

वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही

आरबीआई के ब्याज दर पर फैसले से पहले बाजार चढ़ा

वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही - Sensex and Nifty rose in domestic markets due to rise in global markets
  • पॉवरग्रिड के शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक का उछाल
  • सेंसेक्स 321 और निफ्टी 81 अंक उछला
  • डॉलकर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़ा
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) में तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दर पर फैसले से पहले घरेलू बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। बीएसई (BSE) के 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 321.42 अंक उछलकर 72,473.42 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 80.55 अंक चढ़कर 22,011.05 अंक पर रहा।
 
पॉवरग्रिड के शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक का उछाल: सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवरग्रिड के शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयरों में भी तेजी आई। आईटीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ।

 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

 
रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे बढ़ा : रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.90 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 82.94 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.90 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे की बढ़त है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.96 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.99 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सरकार के श्वेत पत्र के खिलाफ अब कांग्रेस लाएगी ब्लैक पेपर