• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty rise in early trade amid strength in global markets
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (11:04 IST)

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी - Sensex and Nifty rise in early trade amid strength in global markets
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी बुधवार को भी बनी रही और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी ने बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 250.14 अंक की तेजी के साथ 62,783.44 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 75.5 अंक बढ़कर 18,683.50 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो तथा भारतीय स्टेट बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट हुई।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ था। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत गिरकर 80.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 619.92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एलन मस्क को पछाड़कर सबसे अमीर बने बर्नार्ड अर्नाल्ट, जानिए कौन है यह दिग्गज?