शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Selling pressure stopped the rally in the stock market for 2 days
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (16:50 IST)

बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में 2 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में 2 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट - Selling pressure stopped the rally in the stock market for 2 days
मुंबई। धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 124 अंक टूट गया है और दूसरी ओर निफ्टी में भी गिरावट रही। वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ रहा है।
 
बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2 दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर 'ब्रेक' लगा और यह 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,774.14 अंक के उच्चस्तर तक गया और 60,501.74 अंक के निचले स्तर तक आया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 17,856.50 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 2.79 प्रतिशत की गिरावट आई। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, विप्रो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी टूट गए।
 
इस रुख के उलट टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गए। बीएसई मिडकैप 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत के लाभ में रहा। दोपहर के सत्र में यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख था। पिछले सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 144.73 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सरकार ने वापस ली Cow Hug Day मनाने की अपील, उद्धव ठाकरे ने उड़ाया था मजाक