• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai stock market continued to rise for the 6th consecutive day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (12:13 IST)

मुंबई शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन भी जारी रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त

मुंबई शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन भी जारी रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त - Mumbai stock market continued to rise for the 6th consecutive day
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ने से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन तेजी रही और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की। 30 कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 293.33 अंक की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 55,975.28 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 92.5 अंकों की बढ़त के साथ 16,697.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी होने से इनके शेयर चढ़ गए, वहीं इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में टोकियो और हांगकांग के सूचकांक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे हालांकि सियोल और शंघाई नुकसान में रहे। 1 दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत चढ़कर 104.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध खरीदारी की। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1,799.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीद की। पिछले सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,681.95 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 16,605.25 अंक पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें
कोरोना के बाद अब केरल में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक, सूअरों में हुई बीमारी की पुष्टि