• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market, 15 January 2024
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (11:28 IST)

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 73,288.78 व निफ्टी 22,000 अंक के पार

प्रमुख कंपनियों में शेयरों में आई तेजी

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 73,288.78  व निफ्टी 22,000 अंक के पार - Latest prices of Mumbai Stock Market, 15 January 2024
  • एशियाई व अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख
  • विप्रो के शेयरों 11 प्रतिशत की तेजी
  • रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर
Share bazaar News: घरेलू मुंबई शेयर बाजार (Domestic Mumbai stock markets) सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गए। सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 73,000 अंक का आंकड़ा पार किया और निफ्टी (Nifty) 22,000 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 720.33 अंक उछलकर 73,288.78 अंक के सर्वकालिक (alltime) शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 22,000 अंक का आंकड़ा पार किया और 187.4 अंक चढ़कर 22,081.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
प्रमुख कंपनियों में शेयरों में आई तेजी : सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो के शेयर में करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी फायदे में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई।
 
अन्य एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग मामूली रूप से नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपई के शेयर बेचे।
 
रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर : घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.77 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त है।
 
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.95 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 102.35 कारोबार कर रहा है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 78.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta