• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest price of Mumbai Stock Exchange for 9th July 2024
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (18:54 IST)

Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex 391 और Nifty 113 अंक चढ़ा

मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी

Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex 391 और Nifty 113 अंक चढ़ा - Latest price of Mumbai Stock Exchange for 9th July 2024
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 391 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वाहन और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (FMCG) कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के पूंजी प्रवाह से एनएसई निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
 
सेंसेक्स 391 और निफ्टी 113 अंक चढ़ा : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 391.26 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 80,351.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 436.79 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80,397.17 अंक तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,433.20 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 123.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 24,443.60 अंक तक गया था।

 
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी : सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी देखी गई। उत्तरप्रदेश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाइब्रिड वाहनों (पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों से चलने वाले) पर पंजीकरण नि:शुल्क किए जाने की खबरों के बीच कंपनी का शेयर चढ़ा।
 
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले और टाटा मोटर्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।

 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू एवं वैश्विक दोनों कारक बाजार को दिशा दे रहे हैं। फिलहाल एफएमसीजी और वाहन जैसे खपत-आधारित उद्योग इस तेजी की अगुवाई कर रहे हैं और मानसून एवं खरीफ की बुवाई से उसे समर्थन मिल रहा है।
 
बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत चढ़ा : नायर ने कहा कि विदेशी निवेशकों का प्रवाह बने रहने से भी सकारात्मक असर देखा जा रहा है। हालांकि निवेशकों को अब कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का इंतजार है और इससे बाजार की दिशा निर्धारित हो सकती है। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 0.22 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

 
बाजार पूंजीकरण बढ़कर 451.27 लाख करोड़ रुपए हुआ : बाजार में तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 451.27 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।
 
यूरोप और अमेरिकी बाजारों में : यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को कमोबेश बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.31 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंक़ड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 60.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 36.22 अंक और एनएसई निफ्टी में 3.30 अंक की मामूली गिरावट रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
VIDEO : PM मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोसल’