• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Downtrend in stock market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (11:36 IST)

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले शेयर बाजार में रहा गिरावट का रुख, बीएसई व निफ्टी फिसले

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले शेयर बाजार में रहा गिरावट का रुख, बीएसई व निफ्टी फिसले - Downtrend in stock market
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नुकसान के साथ खुले। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.16 अंक टूटकर 59,524.15 अंक पर आ गया। निफ्टी में भी गिरावट रही।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.5 अंक के नुकसान से 17,511.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में थे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 5 पैसे टूटा : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 81.95 पर खुला। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 42 पैसे उछलकर 81.90 पर बंद हुआ था। रिजर्व बैंक थोड़ी देर में मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करेगा। मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 102.01 पर रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta