• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Theater opened in Ukraine for the first time since Russian invasion
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (16:26 IST)

यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बाद पहली बार खुला थिएटर, सारे टिकट बिके

यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बाद पहली बार खुला थिएटर, सारे टिकट बिके - Theater opened in Ukraine for the first time since Russian invasion
कीव। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद राजधानी कीव स्थित एक थिएटर पहली बार दर्शकों के लिए खुला और रविवार को वहां जिस नाटक का मंचन किया गया, उसके सारे टिकट देखते ही देखते बिक गए। 'थिएटर ऑन पोदिल' कीव में फिर से खुलने वाला एक और सांस्कृतिक केंद्र है। राजधानी स्थित सिनेमाघर और नेशनल ऑपेरा हाउस मई के अंत में दर्शकों के लिए खोल दिए गए थे।
 
अभिनेता यूरी फेलिपेंको ने कहा कि हम सोच रहे थे कि शो कैसा जाएगा? क्या युद्ध के बीच दर्शक आएंगे? क्या वे थिएटर के बारे में जरा भी सोचते हैं? क्या यह लोगों को आकर्षित कर पाएगा? और हम खुश हैं कि पहले 3 नाटक के सारे टिकट बिक गए।
 
उन्होंने बताया कि थिएटर में चुनिंदा कलाकारों के साथ नाटक का मंचन किया जा रहा है। अभिनेता कोस्त्या तोमल्याक ने कहा कि वे युद्ध के बीच नाटक में अभिनय करने को लेकर हिचकिचा रहे थे, लेकिन कीव में गोलाबारी कम होने के बाद से बड़ी संख्या में लोगों को लौटते देख उन्हें महसूस हुआ कि आगे बढ़ते रहना जरूरी है।(प्रतीकात्मक चित्र)
 
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह ने किया दावा, मोदी राज में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिले 70 फीसदी घटे