• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath cleans Gomti river
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 24 जून 2018 (13:54 IST)

योगी आदित्यनाथ ने की गोमती तट की सफाई, लोगों को दिलाई शपथ

योगी आदित्यनाथ ने की गोमती तट की सफाई, लोगों को दिलाई शपथ - Yogi Adityanath cleans Gomti river
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोमती नदी के तट पर पसरी गंदगी की साफ सफाई की और लोगों को नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में सहयोग देने की शपथ दिलाई।
 
 
योगी ने गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका पहुंचकर 'गोमती नदी सफाई महा अभियान' का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सफाई की शपथ भी दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरान्त गोमती तट पर पहुंचकर स्वयं सफाई अभियान में भाग लिया।
 
उल्लेखनीय है कि गोमती नदी की सफाई के इस महा अभियान से लोगों एवं संस्थाओं को जोड़ा गया है, ताकि इस कार्य को प्रभावशाली ढंग से किया जा सके और इस कार्य में लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके। महाअभियान के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 
कार्यक्रम के दौरान प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेन्द्र सिंह, बाढ़ नियंत्रण एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त अनिल कुमार गर्ग, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी पटरी से उतरी