• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Why is Sharad Pawar MP Sonawane angry, who defeated Pankaja Munde?
Last Modified: बुधवार, 12 जून 2024 (19:10 IST)

कौन है मिटकरी, क्या अजित दादा के ऑपरेटर हैं? क्यों भड़के पंकजा मुंडे को हराने वाले शरद पवार के सांसद सोनावणे

कौन है मिटकरी, क्या अजित दादा के ऑपरेटर हैं? क्यों भड़के पंकजा मुंडे को हराने वाले शरद पवार के सांसद सोनावणे - Why is Sharad Pawar MP Sonawane angry, who defeated Pankaja Munde?
Maharashtra MP Bajrang Sonawane: हाल के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के बीड से जीतने वाले राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता बजरंग सोनावणे ने बुधवार को राकांपा के एक नेता के इस दावे का कड़ाई से खंडन किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया था।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधान पार्षद अमोल मिटकरी की पोस्ट पर पलटवार करते हुए सोनावणे ने कहा कि वह शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के चुनाव जीतने वाले 8 सांसदों में से एक हैं और अगर वह किसी के संपर्क में रहे तो लोग उन्हें पीटेंगे। उन्होंने हैरत जताते हुए कहा कि क्या मिटकरी (अजित) पवार के बंगले पर टेलीफोन ऑपरेटर थे। ALSO READ: क्या महाराष्ट्र में फिर करीब आएंगे शरद और अजित पवार?
 
अंतिम सांस तक शरद पवार के साथ : मिटकरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि 'बीड के बप्पा ने दादा को फोन किया।' सोनावणे को उनके समर्थक प्यार से बजरंग बप्पा कहते हैं। सोनावणे ने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक शरद पवार के साथ रहेंगे। सोनावणे ने बीड़ में कहा कि अमोल मिटकरी कौन है? क्या वह दादा (अजित पवार) के बंगले पर ऑपरेटर है? मुझे नहीं पता, हमें उनसे पूछना चाहिए। अजित पवार को किसने कॉल किया, इसका (कॉल) रिकॉर्ड ऑपरेटर के पास होगा। ALSO READ: 400 पार के नारे को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
 
पंकजा मुंडे को हराया था बजरंग ने : हाल के चुनावों में सोनावणे ने बीड़ से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव में शरद पवार के 8 सांसद चुने गए। अगर मेरे जैसा सांसद किसी के संपर्क में रहेगा तो लोग उसे पीटेंगे। यहां तक ​​कि मेरी पत्नी और पिता भी मुझे पीटेंगे।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन जिनके पास सिर्फ एक सांसद है, वे शरद पवार से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने हाल के चुनावों में एक लोकसभा क्षेत्र में ही जीत हासिल की है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा, सेना के ट्रक और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक घायल