• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Which 'historic' decision is CM Bhagwant Mann going to take?
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (14:18 IST)

कौनसा 'ऐतिहासिक' फैसला लेने जा रहे हैं CM भगवंत मान?

कौनसा 'ऐतिहासिक' फैसला लेने जा रहे हैं CM भगवंत मान? - Which 'historic' decision is CM Bhagwant Mann going to take?
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने यूं तो पंजाब में 92 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था, लेकिन अब मुखयमंत्री भगवंत मान ने चौंकाया है। उन्होंने कहा है कि वे ऐसा फैसला लेने जा रहे हैं, जो पंजाब में आज तक किसी ने नहीं लिया होगा। 
 
मान ने कहा- पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। कुछ ही देर में एलान करूंगा...। माना जा रहा है कि वह मुफ्त बिजली और महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह देने वाले अपने चुनावी वादे को पूरा करने की घोषणा कर सकते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुए शपथ समारोह में सिर्फ भगवंत मान ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि अन्य मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे। राजभवन में ही सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। 
शपथ लेने के बाद मुख्‍यमंत्री मान ने कहा कि हालांकि यह मुश्किल काम है, लेकिन हम पंजाब में बेरोजगारी से लेकर खेती, व्यापार, भ्रष्टाचार और स्कूल-अस्पताल की स्थिति को सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में विदेश से लोग स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, उसी तरह पंजाब आकर भी फोटो खिंचाएंगे।

ये हैं आप के चुनावी वादे : आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था साथ ही कहा था कि राज्य में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। पंजाब को नशमुक्त बनाने के साथ ही 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।