शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Violence again in Manipur, 3 people shot dead in Kangpokpi district
Written By
Last Updated :इंफाल , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:35 IST)

मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी जिले में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

Manipur violence
Violence continues in Manipur : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने कम से कम 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि कांगगुई इलाके में स्थित इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच घात लगाकर हमला किया गया।
 
उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह की है जब अज्ञात लोगों ने इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच एक इलाके में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। कांगपोकपी स्थित एक सामाजिक संगठन 'कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी' (सीओटीयू) ने हमले की निंदा की।
 
सीओटीयू ने एक बयान में कहा कि यदि केंद्र सरकार यहां सामान्य स्थिति की बहाली को लेकर की गई अपनी अपील के प्रति गंभीर है तो उसे तुरंत घाटी के सभी जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए और सशस्त्र बल (विशिष्ट शक्तियां) अधिनियम, 1958 को लागू करना चाहिए।
 
इससे पहले 8 सितंबर को मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे। मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
जरांगे बोले, जारी रहेगा मराठा आरक्षण आंदोलन, शिंदे ने की आंदोलन वापस लेने की अपील