आदिवासी लड़की बोली- कलेक्टर बना दो हमको, सबकी मांगें पूरी कर देंगे, वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश के झाबुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदिवासी लड़की आदिवासियों के हक में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर के सामने अपनी मांग को बुलंद आवाज में रख रही है। लड़की के वीडियो को देखने के बाद लोग उसके जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार, वायरल हो रहा यह वीडियो झाबुआ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहीं आदिवासी लड़कियों का है। जहां वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई न होने कारण एक लड़की अपनी बुलंद आवाज में कहती है कि कलेक्टर साहब अगर आप हमारी मांग पूरी नहीं कर सकते तो हमें कलेक्टर बना दो, हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे।
लड़की कहती है कि सर अगर आप कर नहीं पाते हैं तो किसके लिए बनी है सरकार, जैसे कि हम भीख मांगने के लिए यहां आए हैं। हमारे गरीब के लिए कुछ व्यवस्था करो सर, हम इतनी दूर से आते हैं आदिवासी लोग। हम कितना किराया देकर आते हैं। वीडियो को देखकर लगता है कि लड़की किसी स्कूल या कॉलेज की छात्रा है।