जिला कारागार में कैदी की पिटाई का वीडियो वायरल, जेल महानिदेशक ने दिए जांच के आदेश
बलिया (उप्र)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो की वजह से बलिया जिला कारागार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में 3 कैदी एक कैदी की सरेआम पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। उधर, वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में तीन कैदी एक कैदी की सरेआम जमकर पिटाई कर रहे हैं। कैदी की हाथ, पैर व चप्पल से पिटाई की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अन्य कैदी इस घटना को देख रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मौर्य ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि रोहित वर्मा नामक एक कैदी ने 12 जून को दो अन्य कैदियों पर हमला किया था।
उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने व इसे वायरल करने के मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक और प्रभारी रेंज डीआईजी धनीराम को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।(भाषा)