शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. vande bharat express rams into cattle in gujrat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (08:29 IST)

गुजरात में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में मवेशी, 2 माह में चौथी घटना

गुजरात में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में मवेशी, 2 माह में चौथी घटना - vande bharat express rams into cattle in gujrat
मुंबई। गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। 2 महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना है।
 
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच समपार फाटक संख्या 87 के पास शाम करीब 6 बजकर 23 मिनट पर हुई।
 
ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली खरोंच आई है और कोई परिचालन समस्या नहीं हुई। घटना के कारण कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन शाम 6.35 बजे आगे की यात्रा पर रवाना हुई।
 
वंदे भारत इससे पहले भी तीन बार जानवरों से टकराकर हादसे का शिकार हो चुकी है। 6 अक्टूबर को मुंबई से अहमदाबाद जा रही इस तेज रफ्तार ट्रेन की जानवरों के झुंड से टक्कर हुई थी। 29 अक्टूबर को वंदे भारत एक्सप्रेस बैल के टकरा गई थी। 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: यूपी से दिल्ली तक शीतलहर, दक्षिण के राज्यों में बारिश का अलर्ट