• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. vadodara : 24 detained for stone pelting on ram navmi prosession
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (11:41 IST)

वडोदरा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, 24 लोग पुलिस हिरासत में

वडोदरा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, 24 लोग पुलिस हिरासत में - vadodara : 24 detained for stone pelting on ram navmi prosession
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में रामनवमी के दो जुलूस पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया है। वडोदरा के पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि शहर में स्थिति नियंत्रण में है।
 
शमशेर सिंह ने कहा कि वडोदरा में बृहस्पतिवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई पथराव की 2 घटनाओं के सिलसिले में हमने अब तक 24 लोगों को हिरासत में लिया है। प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
 
पुलिस ने बताया कि रामनवमी के दो अलग-अलग जुलूस पर उस समय पत्थर फेंके गए, जब ये शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील फतेहपुरा और कुंभारवाडा इलाकों से गुजर रहे थे। कुंभरवाडा में भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कम से कम दो लोग घायल हो गए। भाजपा विधायक मनीषा वकील उस जुलूस का हिस्सा थीं, जिस पर कुंभरवाडा में पथराव किया गया।
 
कुछ समाचार चैनल पर प्रसारित घटना के वीडियो में लोगों को पथराव के दौरान जान बचाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है, जबकि भगवान राम की मूर्ति ले जा रहे एक रथ को पत्थरों से बचाने के लिए भक्त उसे सुरक्षित स्थान पर खींचकर ले जाते भी नजर आ रहे हैं।
 
घटना से कुछ घंटे पहले फतेहपुरा इलाके में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल द्वारा आयोजित रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया था।
 
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि यह जानते हुए भी कि इन इलाकों में पहले भी इसी तरह की हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं, पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे।
 
घटना के बाद बजरंग दल की वडोदरा इकाई के प्रमुख केतन त्रिवेदी ने दावा किया कि बदमाशों ने रामनवमी के जुलूस पर ‘‘सोची समझी साजिश’’ के तहत पथराव किया और इसी तरह की घटनाएं पहले भी कई मौकों पर हो चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 15000 पार, 3095 नए मामले