गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand's Khurpiya Farm will be developed as a smart industrial city
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (12:41 IST)

स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित होगा उत्तराखंड का खुरपिया फार्म

Pushkar singh Dhami
Uttarakhand's Khurpiya Farm: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में स्थित खुरपिया फार्म को राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के तहत स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। देहरादून में अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को एनआईसीडीपी के तहत 28,602 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश के साथ 12 नए परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसमें से एक खुरपिया फार्म है।

 
धामी लंबे समय से प्रयासरत थे : केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से देश में औद्योगिक शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा, जो आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। खुरपिया फार्म को इस कार्यक्रम में शामिल कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंबे समय से प्रयासरत थे और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से विशेष अनुरोध किया था।

 
मुख्यमंत्री का मानना है कि इस परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है और 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। खुरपिया फार्म में भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से 1002 एकड़ भूमि पर 1265 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट औद्योगिक शहर विकसित किया जाएगा। परियोजना की स्थापना और संचालन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात में चक्रवात की चेतावनी, वीडियो संदेश में क्या बोले कच्छ DM?