गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand minister says, sports bodies sexually exploited several sportswomen
Written By
Last Modified: देहरादून , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (14:13 IST)

सनसनीखेज, मंत्री ने खेल संघों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

सनसनीखेज, मंत्री ने खेल संघों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप - uttarakhand minister says, sports bodies sexually exploited several sportswomen
देहरादून। उत्तराखंड के एक मंत्री ने खेल संस्थाओं पर उभरती महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीडन करने और उनका कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
 
करीब दो मिनट की अवधि के वायरल हुए एक वीडियो में प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे यह आरोप लगाते दिखायी दे रहे हैं कि प्रदेश के खेल संघों में बैठे लोगों ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया है और उनका कैरियर बर्बाद कर दिया है।
 
अपने आरोपों के समर्थन में पर्याप्त सबूत होने का दावा करते हुए मंत्री पांडे ने कहा कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुराचार) का मामला दर्ज कराएंगे।
 
पांडे ने कहा, 'खेल संस्थाओं के लोग इतना नीचे गिर गये हैं कि वे उभरती हुई महिला खिलाडियों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहे हैं। मुझे आपके साथ वह सब साझा करने में भी शर्म आती है जो वे करते हैं। मेरे पास सारे सबूत हैं और मैं उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं दोषियों को सजा दिलाने और खेल संस्थाओं में सब ठीक करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। मैं खेल संघों के लोगों को खिलाडियों का कैरियर बर्बाद करने और उनका भविष्य खराब करने नहीं दूंगा।'
 
इस मामले में संपर्क किए जाने पर हालांकि, मंत्री से बात नहीं हो पाई लेकिन इस संबंध में जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मंत्री से बात करेंगे और अगर कुछ गड़बड़ पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में पता चला है और मैं संबंधित मंत्री से बात करूंगा। इस बीच अगर कोई शिकायत मेरे पास आती है तो इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मेडिकल कॉलेज में पार्टी, एम्बुलेंस में शराब, रशियन डांसरों ने लगाए ठुमके