• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh Government
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (12:31 IST)

नाम बदलने के बाद अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार

नाम बदलने के बाद अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार - Uttar Pradesh Government
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है। अब योगी सरकार अयोध्या में मांस और शराब की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि संतों की मांग पर यह कदम उठाया जा रहा है और इस पर विधिक राय भी ली जा रही है।


योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के मुताबिक अयोध्या के संतों ने मांग की है कि पूरे जिले में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाया जाए। सरकार ने इस मांग को लेकर विधि विभाग से राय मांगी है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह जिला फैजाबाद था और जिले के अयोध्या शहर में ही शराब और मीट पर प्रतिबंध था। फैजाबाद जिले का नाम बदल दिया गया है और अब पूरे जिले में इसके प्रतिबंध की मांग रखी गई है।

संतों ने कहा है कि जिले में शराब और मीट की बिक्री होना भगवान राम का अपमान है। राम जन्मभूमि के पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास के नेतृत्व में संतों ने प्रशासन से यह मांग रखी है। संतों के अनुसार मीट और शराब से हिंसा और प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, जो कि राम की नगरी में ठीक नहीं है, इसलिए इस पर बैन लगना चाहिए।
ये भी पढ़ें
RBI विवाद : मोदी से मिलने के बाद गवर्नर उर्जित पटेल के नरम पड़ने के संकेत