यूपी पुलिस का कमाल, हेलमेट न पहनने पर कार चालक का काट दिया चालान
बागपत। नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से देशभर में वाहन चालक पुलिस और परिवहन विभाग की कार्रवाई से परेशान है। उत्तरप्रदेश में तो सारी हदें ही पार हो गई। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले बस चालक का हेल्मेट नहीं पहनने पर चालान बनाया तो अब यूपी पुलिस ने कमाल करते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर कार चालक का चालान काट दिया।
यह शर्मनाक मामला बागपत के चांदी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने कार सवार एक युवक पर हेलमेट न लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है।
इस मामले में युवक ने बागपत पुलिस को ट्वीट कर मामले की शिकायत की है। साथ ही चालान की कॉपी को यूपी सीएम, गृह मंत्री, डीजीपी, परिवहन विभाग समेत अन्य अधिकारियों को टैग भी किया है।
यह अजीब वाक्या बागपत के प्रशांत के साथ उस समय हुआ जब वह मंगलवार को अपने परिवार के साथ कार में जा रहे थे। जैसे ही वह पिलाना गांव में सिंडिकेट बैंक के पास पहुंचे, वहां पर वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने हाथ हाथ देकर कार को रुकवाया और कागज दिखने के लिए कहा। उसने चेकिंग कर रहे एक एसआई को गाड़ी के पूरे कागज दे दिए।
एसआई ने गाड़ी की आरसी अपने पास रख ली और युवक का चालान काटकर उसके हाथ में रसीद थमा दी। हाथ में चालान रसीद देखते ही युवक के होश उड़ गए, क्योंकि एसआई ने हेलमेट न लगाने पर उसका 500 रुपए का चालान किया हुआ था। उसकी गाड़ी के नंबर पर वाहन का नाम भी मोटरसाइकिल था।