गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Toxic sorbet, death of mother-daughter
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (18:17 IST)

विषाक्त शर्बत पीने से मां-बेटी की मौत

विषाक्त शर्बत पीने से मां-बेटी की मौत - Toxic sorbet, death of mother-daughter
कौशांबी (उप्र)। जिले के सैनी पुलिस थाना अंतर्गत उसरैना गांव में कथित रूप से विषाक्त शर्बत पीने से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 1 अन्य बीमार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिशुन देवी (55) और उनकी बेटी नीता (22) की शुक्रवार रात विषाक्त शर्बत पीने से मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी नीतू (14) बीमार पड़ गई। नीतू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अस्पताल में नीतू ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी नगीना ने उन तीनों को शर्बत पीने के लिए दिया था। उन्होंने बताया कि नीतू के बयान के आधार पर भाभी नगीना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यूपी के मुजफ्फरनगर में रेल दुर्घटना