• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorism, Jammu Kashmir violence, bank robbery
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (18:14 IST)

आतंकी करतूत, कश्मीर में एक और बैंक लूटा

आतंकी करतूत, कश्मीर में एक और बैंक लूटा - Terrorism, Jammu Kashmir violence, bank robbery
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। वे लगातार बैंकों को लूटने की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने एक बैंक को लूट लिया था और आज भी एक और बैंक को लूट लिया। इस बीच सुरक्षाबलों ने पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया है।
 
अनंतनाग में गुरुवार को हुई बैंक डकैती के 24 घंटे के भीतर ही पुलवामा में नकाबपोश बंदूकधारियों ने एक और बैंक को अपना निशाना बनाया। पुलवामा जिले के रत्नीपोरा क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक में लूटपाट की, लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी मौके से भाग निकले। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नकाबपोश लुटेरे रत्नीपोरा स्थित जम्मू और कश्मीर बैंक की एक शाखा में घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बैंक से कितने रुपयों की लूट हुई है, बैंक के अधिकारी इस बात का आकलन करने में जुट गए हैं।
 
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को इसी बैंक की मरहामा शाखा से 5 लाख 39 हजार रुपए की लूट हुई थी। लुटेरों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों रसिक नबी भट्ट उर्फ ओवैस और सालिया मोहम्मद उर्फ रेहान के रूप में हुई है।
 
इस बीच सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के ही त्राल से शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वॉइंट ऑपरेशन में आतंकवादी गिरफ्तार हुआ।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ के एक अभियान के दौरान गुलजार डार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
 
पिछले कुछ हफ्तों में अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल और लश्कर के कई आतंकवादियों को मार गिराया है और कुछ को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत घाटी में शांति स्थापित करने की कोशिश जारी है।
ये भी पढ़ें
पुलिस रिमांड खत्म, हनीप्रीत अब न्यायिक हिरासत में