• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tension due to stone pelting on ramnavami procession in himmatnagar in gujarat
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (20:13 IST)

गुजरात में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान जमकर हुआ बवाल, कई जगह पथराव और आगजनी

गुजरात में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान जमकर हुआ बवाल, कई जगह पथराव और आगजनी - tension due to  stone pelting on ramnavami procession in himmatnagar in gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
 
अधिकारियों ने कहा कि घायलों की संख्या के बारे में अभी तक ज्ञात नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया।
 
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहर के बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।’’
 
नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आणंद जिले के खंभात में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प हो गई, जिसमें पथराव किया गया तथा दो समूहों ने दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया।
ये भी पढ़ें
मुस्लिम BJP नेता ने दान किए कूलर, नमाजियों ने मस्जिद से फेंके बाहर