बड़ी खबर, सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में लापता 17 सुरक्षाकर्मी शहीद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबल के जवानों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था, इसमें पुलिस के 11 जवान घायल हो गए थे, जबकि 17 लापता हो गए थे। आज इन 17 सुरक्षाकर्मियों के शव बरामद किए गए हैं।
खबरों के अनुसार शनिवार की शाम चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस बल गश्त पर था, तभी निमपा के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से गोलीबारी देर शाम तक जारी रही। खबरों के मुताबिक नक्सली बड़ी संख्या में थे और उन्होंने बड़ा हमला किया था।
इससे पूर्व पिछले सप्ताह भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में नक्सली हमले में सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद हो गए थे।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया था कि जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली और मालेवाही गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों पर हमला कर दिया था।