10 दिनों में मणिपुर में स्थिति हो जाएगी सामान्य, CM हिमंत शर्मा का दावा- सरकार चुपचाप कर रही है काम
डिब्रूगढ़। Manipur Violence update : असम के मुख्यमत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी राज्य मणिपुर में अगले 7 से 10 दिनों में स्थिति सुधर जाएगी, क्योंकि राज्य एवं केंद्र सरकार शांति बहाली के लिए चुपचाप काम कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्षी दल तब चिंता जाहिर कर रहा है, जब इस पूर्वोत्तर राज्य में अपेक्षाकृत शांति कायम हो गई है।
मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती और अल्पसंख्यक कुकी समुदाय के बीच 3 मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक शर्मा ने कहा कि मणिपुर में स्थिति दिन-प्रतिदिन सुधर रही है। मेरे विचार से अगले सात से दस दिनों में स्थिति में और सुधार आएगा।
उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में पिछले महीने स्थिति में काफी सुधार आया। शर्मा ने कहा कि मणिपुर सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय चुपचाप काम कर रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि एक महीना पहले हिंसा का स्तर क्या था और आज क्या है। उन्होंने कहा कि मैं गारंटी से कह सकता हूं कि स्थिति में काफी सुधार आया है।
कांग्रेस की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा कि जब मणिपुर में अपेक्षाकृत शांति आ गई है, तब कांग्रेस वहां के हालात के बारे में शोर मचा रही है। उसे तब आवाज उठानी चाहिए थी, जब स्थिति बेहद खराब थी।