श्रीकांत त्यागी बदसलूकी मामले में SHO समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कोर्ट में सरेंडर करना चाहता है आरोपी
नई दिल्ली। नोएडा के बहुचर्चित महिला से बदसलूकी के मामले में SHO समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। इस बीच, आरोपी श्रीकांत त्यागी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि उसकी ओर से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल की गई है। वह 10 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर कर सकता है।
एडीजी प्रशांत कुमार (कानून व्यवस्था) ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है। इनमें एक SHO और एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस श्रीकांत पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। साथ ही त्यागी का पोस्टर भी जारी किया है।
सोमवार को सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। त्यागी ने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवा रखी थी। टीम ने उसे भी तोड़ दिया है।
दूसरी ओर, श्रीकांत त्यागी की ओर से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल की है। अदालत इस अर्जी पर 10 अगस्त को सुनवाई करेगी।