• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Schools to remain closed today after rocket attacks, state govt asks forces to intensify operations
Last Modified: इंफाल , शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (08:06 IST)

Manipur में रॉकेट हमले के बाद स्कूल बंद, रात में ड्रोन दिखने के बाद लाइट बंद कर घरों में छिपे लोग

Manipur
मणिपुर के बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिले के इलाकों में कई ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में 2 स्थानों पर लोगों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। मणिपुर सरकार ने बिष्णुपुर जिले में बम हमलों से उत्पन्न अशांति के मद्देनजर सात सितंबर को स्कूल बंद रखने की घोषणा की। 
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर में कई ड्रोन देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घबराए ग्रामीणों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बड़े समूहों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। 
पिछले कुछ दिन में हुए ‘हाई-टेक’ हमलों के बाद इंफाल घाटी क्षेत्र में तनाव फैल गया है। इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों पर बम गिराए गए थे। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
MP : पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे, यात्रियों में मचा हड़कंप